बीजापुर

मिनकापल्ली में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन, हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का उपचार
19-Mar-2025 10:15 PM
मिनकापल्ली में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन, हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का  उपचार

बच्चों को ड्रेस, स्कूल बैग तो ग्रामीणों को सामान बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 19 मार्च। जिले के अतिसंवेदशील ग्राम  मिनकापल्ली में सीआरपीएफ 22 वीं बटालियन ने सामाजिक सरोकार के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर जहां बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों को उनकी जरूरतों के सामान बांटे, वहीं बटालियन की मेडिकल टीम ने हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई।

जिले में तैनात सीआरपीएफ 22 वी बटालियन नक्सल मोर्चे के साथ सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन भी बखूबी से कर रही है। सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर तथा सीआरपीएफ 22वीं बटालियन के कमांडेंट मोहित कपूर व डिप्टी कमांडेंट पंकज कुमार तथा सहायक कमांडेंट संदीप कुमार की मौजूदगी में जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम मिनकापल्ली में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिनकापल्ली, कोमटपल्ली, भट्टिगुड़ा व उसकालेट के सैकड़ो ग्रामीण व बच्चे में शामिल हुए।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ ने स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग, तथा खेल व मनोरंजन की सामग्री वितरण की, तो वहीं महिला व पुरुष ग्रामीणों को साड़ी, चप्पल, लुंगी, गमछा, कंबल, घरेलू बर्तन, कुदाल, गैती, पानी की टंकी, टेलीविजन, साइकिल, सोलर लैंप सहित अन्य सामानों का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों के लिए जवानों ने भोजन की व्यवस्था भी की थी।

इधर, सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बटालियन की ओर से हेल्थ कैम्प का आयोजन भी किया गया था। जिसमें डॉ. अशोक नारायण द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी।

इस दौरान सरपंच, स्कूल के प्राचार्य ग्रामीण व 22 वी बटालियन के जवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news