‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मार्च। श्रीराम मानस मंडल कोण्डागांव की विशेष बैठक संरक्षक बीनू भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मंडल के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में 23 अप्रैल को संध्या 6.30 बजे एनसीसी ग्राउंड, कोण्डागांव में प्रख्यात सनातन धर्म प्रचारक एवं राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष डी. एस. साहू, उपाध्यक्ष ओम टावरी, सचिव शिवलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गणेश टावरी सहित मंडल के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र यदु, संजय ठाकुर, दिनेश शुक्ला, राजमल जैन, चंद्रकांत ठाकुर, संजय मोदी, गणेश देवांगन, गोपाल दीक्षित, किशोर सोनी, सी. एस. ठाकुर, कमलेश मोदी, घेवरचंद, जगदीश देवांगन, के. सी. आचार्य और सोनेबारा उपस्थित रहे। बैठक में कार्य विभाजन कर कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में रणनीति तैयार की गई।
ज्ञात हो कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अपने राष्ट्रवादी विचारों और ओजस्वी भाषणों के लिए जाने जाते हैं। वे सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और सामाजिक विषयों पर अपनी बेबाक और प्रभावशाली वाणी से जागरूकता फैलाते हैं। उनके प्रवचन युवाओं में राष्ट्रप्रेम और धर्म के प्रति आस्था को जागृत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके विचारों को सुनने के लिए देशभर से लोग बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं।
श्रीराम मानस मंडल कोण्डागांव ने नगरवासियों से अपील की है कि वे 23 अप्रैल को संध्या 6.30 बजे एनसीसी ग्राउंड, कोण्डागांव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
यह आयोजन सनातन संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।