रायपुर

रेप कर जान देने की भी धमकी देता रहा, केस दर्ज
19-Mar-2025 5:15 PM
रेप कर जान देने की भी धमकी देता रहा, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। रेप कर किसी को बताने पर फांसी लगाकर जान देने की धमकी दे युवती को डराने वाले युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के साहिल सोनवानी नाम का युवक ने 27 फरवरी को यह हरकत की। दोपहर 1 बजे उसने अपने परिचय की 26 वर्षीय युवती को निजी बात करने के बहाने कमरे में ले गया और अपनी हवस का शिकार बनाया । उसके बाद युवती को धमकी दी कि उसने किसी को इस बारे में बताया तो फांसी लगाकर जान दे देगा। और इसकी पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। युवक के खिलाफ युवती ने कल शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से टिकरापारा निवासी राहुल निषाद (22) जून 23 से फरवरी 24 तक राजेंद्र नगर निवासी 21 वर्ष की युवती को शादी का प्रलोभन देकर हवस का शिकार बनाया। एक वर्ष बाद भी आरोपी ने शादी नहीं किया तो युवती ने कल शाम टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376 एन, 64-2 के तहत दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। टिकरापारा इलाके में ही रहने वाले कमलेश साहू, गीता साहू कल शाम एक युवती (27) के घर घुसकर उसे बेइज्जत करने के इरादे से पकड़ कर गाली गलौज मारपीट की । युवती ने आधी रात थाने में धारा 74, 333, 296, 115-2, 3-5 दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news