दुर्ग

दीमक लगे पेड़ों पर चूना-पोटैशियम परमैंगनेट से पोताई की जा रही
19-Mar-2025 3:49 PM
दीमक लगे पेड़ों पर चूना-पोटैशियम परमैंगनेट से पोताई की जा रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 मार्च। भेलवा तालाब में ीमक लगे पेड़ों पर चूना -पोटैशियम परमैंगनेट से पोताई की जा रही है। नेहरू नगर भेलवा तालाब का प्रमुख आकर्षण वहां के पुराने कतारबद्ध लगे हुए विभिन्न प्रकार के आकर्षक वृक्ष है, जो सभी के मनो को मोह लेते हैं। नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत के साथ भेलवा तालाब संधारण से संबंधित चर्चा के लिए गये हुए थे। वहीं पर योगा, प्रणायाम करने वाले शैलेन्द्र सिंग, जितेन्द्र सिंग, कवित्री संध्या श्रीवास्तव, प्रदीप डालमिया, डां ललित पोपट ने शिकायत की कि पेड़ों पर दीमक लग रहे है। जिससे कुछ ही दिनों में अच्छे खासे हरे-भरे पेड़ सूख जाएंगे, दीमक बहुत खतरनाक होते हंै, सब पेड़ों को नुकसान पहुचाएंगे, समय पर इसका निदान करना जरूरी है।

आयुक्त पाण्डेय ने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को वहीं से फोन करके तुरन्त इसका निदान करने के लिए आदेशित किये। आदेशानुसार दीमक लगे पेड़ों के ऊपर चूना एवं पोटैशियम परमैंगनेट से पोताई की जा रही है, इससे दीमक की समस्या का समाधान हो जाएगा। साथ में यह भी ध्यान दिया जाएगा कि पोताई माह में 2 बार हो, जिससे दीमक लगे पेड़ो से दीमक निकलकर दुसरे पेड़ो तक जाकर नुकसान न पहुंचाने पावें। सभी पेड़ो को पानी भी समय अनुसार डाला जा रहा है, जिससे पेड़ हरे-भरे रहे। वहीं पर पेड़ो के पत्तो को संग्रहित कर उससे कम्पोस्ट खाद भी बनाया जा रहा है। जिससे वहीं पर स्थित पेड़ पौधो को खाद भी मिल सके।

 इस दौरान बसंत साहू, अजय शुक्ला, अंकित सक्सेना, कमलेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news