राजनांदगांव

जागरूकता कार्यक्रम: झूठे एवं भ्रामक विज्ञापनों से रहे सावधान
19-Mar-2025 3:39 PM
जागरूकता कार्यक्रम: झूठे एवं भ्रामक विज्ञापनों से रहे सावधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 मार्च।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन राजनांदगांव इकाई द्वारा 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस  पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत ने संगठन के महत्व कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने  राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल के अथक प्रयास द्वारा हो रहे संगठन विस्तार पर योजनाओं को अवगत कराया। श्री पर्वत ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और उसकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी हो। झूठे अथवा भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहे। सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए आईएसआई मार्क और एगमार्क वस्तुएं ही खरीदें।  खरीदी गई वस्तु की उचित रसीद केस मेमो तथा गारंटी वारंटी कार्ड लें। इस पर विक्रेता के हस्ताक्षर और मोहर लगी हो। खराब वस्तुओं की बिक्री अथवा घटिया सेवाओं अथवा अनुचित या प्रतिबंधित व्यापार व्यवहार की शिकायत समाधान के लिए जिला उपभोक्ता फोरम, राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में शिकायत करें । राज्य आयोग अथवा राष्ट्रीय आयोग में संपर्क करें तथा हमारे संगठन को शिकायत दें। श्री पर्वत ने उपभोक्ताओं को जागने का कार्यक्रम तैयार करने व्यापक अभियान चलाने जिला इकाई को निर्देशित किया।

प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा ने संगठन के मान्यता पर प्रकाश डाला तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अधिनियम के तहत मिलावट से बचाने आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने पाम्प्लेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news