राजनांदगांव, 19 मार्च। साकेत साकेत साहित्य परिषद सुरगी के बैनर तले ग्राम पंचायत भवन मोखला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। साकेत के पूर्व अध्यक्ष लखनलाल साहू और पूर्व सचिव कुलेश्वर दास साहू के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, बालोद, दुर्ग और बेमेतरा जिले के रचनाकारों की उपस्थिति रही। प्रथम सत्र में लोक गीतों में होली विषय पर परिचर्चा आयोजित किया और द्वितीय दौर में रंगझाझर कवि गोष्ठी का दौर चला।समारोह के मुख्य अतिथि मोखला सरपंच प्रतिनिधि हेमशंकर साहू व अध्यक्षता आत्माराम कोशा ने की। विशिष्ट अतिथि मदनलाल साहू, अरविंद कुमार लाल, महेन्द्र कुमार बघेल, शंकर शरण, डॉ. इकबाल खान, जितेन्द्र कुमार पटेल, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, गिरीश ठक्कर, सुषमा मुकेश शुक्ला, रामकुमार चंद्रवंशी, अलखराम यादव, डॉ. प्रवीण साव, संतराम निषाद, यशवंत कुमार साहू, विष्णु साव की उपस्थिति रही।