पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19मार्च। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू कल अचानक पालिका के राजस्व शाखा में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक के जलकर और संपत्ति कर में राजस्व वसूली की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कहा। मार्च क्लोजिंग के बचे हुए शेष दिनों में लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की बात कहते हुए माइक से लगातार पूरे वार्डों में मुनादी कराने, बड़े बकायादारों से संपर्क करने और वसूली के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
साथ ही वसूली कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारी प्रति कड़ा रुख अपनाने की भी बात कही।
इस दौरान वार्ड नंबर 02 के पार्षद जय देवांगन, वार्ड नंबर 04 के पार्षद राहुल आवड़े, वार्ड नंबर 27 के पार्षद गुलशन साहू, राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, राजस्व लिपिक गुमान सिंह ध्रुव,वार्ड प्रभारी कृष्ण कुमार वैष्णव, जय किशन सोनी, शुभम सोना, ललित साहू, चंद्रशेखर पाटकर, मुरारी साहू, महेंद्र जगत, अनुराग गुप्ता, राजस्व चपरासी गोवर्धन वर्मा उपस्थित थे।