महासमुन्द

एसडीएम ने ली कोटवारों की बैठक
19-Mar-2025 3:30 PM
एसडीएम ने ली कोटवारों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,19 मार्च। सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी आईएएस नम्रता चौबे की अध्यक्षता में कल तहसील के समस्त कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोटवारों को किसान पंजीयन फ ार्म रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से गांवों में प्रचारित करने हेतु दिशा.निर्देश देना था।

 बैठक में एसडीएम सुश्री चौबे ने कोटवारों को निर्देशित किया कि वे अपने.अपने क्षेत्रों में मुनादी कराकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक करें तथा अधिक से अधिक किसानों को इस प्रक्रिया से जोडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन से किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

जिससे वे अपनी फसल का उचित समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कोटवारों से कहा कि वे गांव.गांव जाकर किसानों को इसकी महत्ता समझाएं और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराने में सहयोग करें।

 इस दौरान तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news