बलौदा बाजार

पेंशनरों ने खेली फूलों की होली
19-Mar-2025 3:12 PM
पेंशनरों ने खेली फूलों की होली

भाटापारा, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ भाटापारा के तत्वावधान में सुभाष बाजार स्थित पेंशनर भवन में होली मिलन समारोह हुआ। इसी दौरान वरिष्ठ पेंशनर कमल नारायण यदु का 71वां जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता एवं पार्षद नरेंद्र यदु मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण (सत्तू) पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश जाधव, पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी और वरिष्ठ पेंशनर जेएल शुक्ला उपस्थित थे।

ग्राम दतरेंगी से आई फाग गीतों की टोली ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। नगाड़ों की थाप पर बुजुर्ग पेंशनर झूम उठे। फूलों की होली खेली गई। वरिष्ठ पेंशनर कमल नारायण यदु और पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने मंच पर केक काटकर जन्मदिन मनाया।

सत्यनारायण पटेल ने कहा कि बुजुर्गों के सानिध्य में जन्मदिन मनाना सौभाग्य की बात है। नरेंद्र यदु ने कहा कि पेंशनर 62 वर्ष की उम्र के बाद भी समाज के लिए सक्रिय हैं, यह सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news