बलौदा बाजार

बलौदाबाजार आगजनी: आप जिलाध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार
19-Mar-2025 3:00 PM
बलौदाबाजार आगजनी: आप जिलाध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च।
बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में हुए तोडफ़ोड़ और अग्निकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया भी शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी है।

अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया, पुलिस ने अब तक इस मामले में 191 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। आरोपियों में बहुतों को न्यायालय से जमानत भी मिल चुकी है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अभी भी अग्निकांड में संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपियों में दीपक धृतलहरे दशरमा, सुशील बंजारे  भाटागांव, भुवनेश्वर सिंह डहरिया  बलौदाबाजार हैं।

15 और 16 मई 2024 की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोडफ़ोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की, वहीं 10 जून को जैतखाम में तोडफ़ोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया. जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।

इस हिंसक घटना में सरकारी संपत्तियों को 12.53 करोड़ रुपये का भारी नुकसान पहुंचा था। मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 43 मामलों में 187 लोगों को गिरफ्तार किया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news