राष्ट्रीय आविष्कार अभियान तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए शिक्षक
गरियाबंद, 19 मार्च। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में आयोजित किया, जिसमें - गरियाबंद सहित राज्य के कुल 33 जिलों के 50 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। गरियाबंद जिले से पदमजा गुप्ता सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कामेपार ने अपने गरियाबंद जिले के तरफ से प्रतिनिधित्व किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक दिया गया, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत प्रभावी बताया। सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न शोधों से शिक्षकों को अवगत कराया गया। इस संस्थान में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने लैब की जानकारी व अपने रिसर्च के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. अनिल साहू, डॉ. महबूब आलम व राज्य परियोजना कार्यालय से प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार चापेकर शामिल रहे। दुर्ग जिले के ऐपीसी विवेक शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों में सीखने सिखाने में टेक्नोलॉजी की महत्व को बढ़ावा देना है। प्रारंभिक स्तर के बच्चों के दैनिक जीवन में विज्ञान को शामिल करना व रुचि जगाना है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण स्कूलों में अध्ययन कर रहे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रशिक्षण में आईआईटी भिलाई के सभी विशेषज्ञों ने रसायन, जीव विज्ञान व गणित जैसे विषयों पर अपने शोध व विचार से अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। समापन के दिवस मधुपालन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सार्थक व लाभकारी रहा। राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण बहुत ही शिक्षकों के लिए सार्थक रहा।
कार्यक्रम में आईआईटी भिलाई के डॉ. गगन गुप्ता, डॉ. महबूब आलम व डॉ. अनिल साहू का योगदान रहा। उन्होंने बताया यह प्रशिक्षण विद्यालयों में एक नई रोशनी लेकर के आएगा।