‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 18 मार्च। सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। फिलहाल सीतापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल राइस मिल और ईंट भट्ठे के व्यवसाई है।
इन्होंने लिखित रूप से सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16-17 मार्च (बीती रात) देसी कट्टे से लैस चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा उनके घर पर लूट की नीयत से दबिश दी गई। जहां घर के बाहर चौकीदार को डराते धमकाते हुए अपने कब्जे में ले लिए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, लेकिन घर के अंदर परिवार के अन्य लोगों ने अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला, तब बदमाशों ने चौकीदार का मोबाइल ही लूट लिया और फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।