सरगुजा

वन विभाग में कार्यरत दो युवकों की सडक़ हादसे में मौत, जांच में जुटी पुलिस
18-Mar-2025 9:46 PM
वन विभाग में कार्यरत दो युवकों की सडक़ हादसे में मौत, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 18 मार्च। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर वन विभाग में कार्यरत दो युवकों की हादसे में मौत हो गई है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र की है। घटना मंगलवार दोपहर की है।

जानकारी के अनुसार थाना उदयपुर के डांडगांव निवासी सुनील सिंह पिता लालसाय व अभय सिंह पिता कैलाश राम दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर कोटमी जंगल में लगी आग को बुझाने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया- सुनील सिंह वन विभाग में फायर वाचर का कार्य कर रहा था। जंगल में आग की सूचना मिलने पर ड्यूटी के लिए बाइक क्रमांक सीजी 15 डीफ़ 9024 से गांव का अन्य साथी को साथ में लिए रवाना हुए थे । इस बीच थाना से तीन किलोमीटर दूर एनएच 130 दावा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दी।

दुर्घटना से सुनील सिंह की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम 112 की वाहन से अभय सिंह को गंभीर अवस्था में सीएससी उदयपुर ले जा रही थी, पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।  मामले में उदयपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

वन विभाग डांडगांव के बीट गार्ड विष्णु सिंह पैकरा ने बताया सुनील सिंह बीते फरवरी से सुरक्षा प्रहरी के सदस्य के रूप में मजदूरी का काम कर रहा था। घटना के बाद मेरे साथ फॉरेस्ट की टीम मौके पहुंच कर जायजा लिया और पीएम करवा कर पंचनामा रिपोर्ट विभाग को भेज रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news