महिलाएं शिकायत करने पहुंची एसडीएम कार्यालय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च। धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नकना की महिलाएं राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची।
महिलाओं ने बताया कि राशन दुकान कोई सुचिता एक्का द्वारा संचालित किया जाता है, राशन दुकान संचालिका द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। जबकि ग्रामीणों से पॉस मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया है। अंगूठा लगवाने के बाद भी माह जनवरी, फरवरी और मार्च का राशन वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछने पर बताते हैं कि राशन नहीं आया है राशन आने के बाद राशन वितरण किया जाएगा।
खाद्य अधिकारी से राशन क्यों ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, इसकी जानकारी लेने खाद्य अधिकारी के कार्यालय जाने पर पता चला कि दो-दो खाद्य अधिकारी होने के बाद भी एक भी खाद्य अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, पता करने पर बताये कि अभी मैडम आते होंगे। महिलाओं की शिकायत लेने वाला कोई नहीं था।
टीएल बैठक होने के कारण एसडीएम बैठक में गये हुए हैं और खाद्य अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जब तक हम लोगा को राशन नहीं मिलेगा, तब तक हम यहां से नहीं जायेेंगे।