‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यलय के सभाकक्ष मे क़ृषि विभाग़ के अधिकारियों की बैठक लेकर एग्रीस्टेक़ मे किसानों के पंजीयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि 31 मार्च 2025 तक सभी पात्र किसानों का पंजीयन पूरा कराएं। इस दौरान किसान पंजीन मे कमजोर प्रदर्शन के कारण कसडोल क्षेत्र के ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी शशिकांत ध्रुव एवं नवदीप साहु को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अंतर्गत किसान पंजीयन शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं जिसकी निगरानी केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। आगामी दिनों मे सभी योजनाओं का लाभ किसानों को इस पंजीयन के माध्यम से मिलेगा। उन्होंने पंजीयन के लिए शेष किसानों का पंजीयन के लिए संबंधित पटवारी, सीएससी एवं सहकारी समिति के माध्यम से कराने मुनादी कराकर किसानों जानकारी देने कहा। इसके साथ ही सहकारी समिति के द्वारा पंजीयन के लिए समिति से तिथि लेकर उस तिथि को किसानों को पंजीयन के लिए भेजने तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक - एक व्ही एल ई की ड्यूटी लगाएं और प्रतिदिन की प्रगति संधारित करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि प्रतिदिन उप संचालक क़ृषि एवं ई डी एम वरिष्ठ क़ृषि विस्तार अधिकारियो एवं व्ही एल ई की ऑनलाइन बैठक लें और पंजीयन मे प्रगति लाएं। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि समय पर किसानों का पंजीयन नहीं होने पर सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी क़ृषि पर कार्यवाही होगी।
बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा कृषक पंजीयन डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर के तहत एक महत्वपूर्ण पहल किया गया है जिसका उद्देश्य कृषि स्वामी की एक व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है। इस पंजीयन के माध्यम से सरकारी योजनाएँ और लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलता पूर्वक पहुंचे योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान पंजीयन अनिवार्य किया गया है। अब तक जिले के 136191 किसानों में से 76389 किसानों ने पंजीयन करा लिया है।
बैठक में अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, उप संचालक क़ृषि दीपक नायक सहित, वरिष्ठ क़ृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।