एक लाख बीस हजार का मिला ईनाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 मार्च। श्री कृष्णा पामभोई क्लब भोपालपटनम के तत्वावधान में आयोजित 17 दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा के बीपीएल सेशन 3 के फ़ाइनल मुकाबले में भोपालपटनम की टीम विजयी होकर एक लाख बीस हजार का ईनाम जीता है।
जय भैरम देव ब्लास्टर, मनवा किंग्स बीजापुर, डैजलर स्टार्स भोपालपटनम, एनएसएफ आवापल्ली, फेयरलेस फाइटर, मद्देड़ कैपिटल, केपीआर 11, इलमिडी वॉरियर्स इन कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया और सभी ने एक दूसरे के साथ कुल सात लीग मैच खेला टॉप 4 टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबला हुआ।
डैजलर स्टार्स भोपालपटनम और फेयरलेस फाइटर बीजापुर इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें टॉस जीतकर बीजापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में सिर्फ 113 रन बनाकर आल आउट हो गई। रनों का पीछा करते हुए डैजलर स्टार्स भोपालपटनम ने सिर्फ 15.2 गेंद पर ही खिताब पर कब्जा जमा लिया और फाइनल मुकाबला के मैन ऑफ द मैच विजय रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने टीम को दिलवाए।
प्रथम पुरस्कार एक लाख बीस हजार नगद एवं ट्रॉफी स्मृति स्वर्गीय सत्यनारायण केतारप एवं स्व. गजरा देवी केतारप प्रदत्त केतारप परिवार भोपालपटनम की ओर से था और द्वितीय पुरस्कार साठ हजार नकद एवं ट्रॉफी प्रदत्त पुजारी परिवार बीजापुर की ओर से था।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शैलेश राव केतारप मजिस्ट्रेट रायपुर, अध्यक्षता डॉ. बी. राव पुजारी सीएमएचओ बीजापुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. जुगनू नेताम ईआर गोकुल पात्र थे।
कार्यक्रम में श्री कृष्णा पामभोई क्लब के अध्यक्ष आनकारी रविन्द्र जी उपाध्यक्ष मकबूल अहमद, सचिव श्याम कोंड्रा, कोषाध्यक्ष महेश शेट्टी, क्लब के संरक्षक आनकारी सुधाकर, और गणमान्य नागरिक रवि रापर्ती ,पार्षद अरूण वासम, विजार खान, माइक संचालक संजय चिंतुर,मिनहाज अहमद, एटला श्रीनिवास,अजीज खान,तौसीफ कल्लोडी विल्सन डेविड,अमराज अली,मुजफ्फर शेख मौजूद रहे।
यह भी मिले पुरस्कार
मैन ऑफ द सीरीज इरफान खान रहे जिन्हें 10000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदत अंबाला , बेस्ट बल्लेबाज अरुण कश्यप जिन्हें 5000 नगद और ट्रॉफी स्मृति स्व. धरमैया चिड़ेम प्रदत विकास कुमार चिड़ेम, बेस्ट बॉलर वसीम खान जिन्हें 5000 एवं ट्रॉफी प्रदत हितेंद्र पामभोई, बेस्ट फील्डर जियांशु बघेल द्व जिन्हें 5000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदत जीवन श्रीशन, बेस्ट विकेट कीपर नितिन कुशवाह जिन्हें 5000 एवं ट्रॉफी स्मृति स्व नागेश बोज्जी प्रदत सुशांत बोज्जी आयोजन में अन्य पुरस्कार भी थे ।
फास्टेस्ट फिफ्टी 1000 रुपए नगद फारुख डेयरी प्रदत आमीर खान, फास्टेस्ट हंड्रेड 1500 रुपए नगद फारुख फ़ैंशी एवं ए टू जेड प्रदत आमीर खान, फ़ास्ट क्वालीफायर मैन ऑफ द मैच 1000 एवं ट्रॉफी प्रदत शेख रज्जाक पार्षद, सेकेण्ड क्वालीफायर मैन ऑफ द मैच 1000 एवं ट्रॉफी प्रदत वीजार खान पार्षद, सर्वाधिक छक्के पर 1000 नगद प्रदत फारुख टेंट हाउस भोपालपटनम, प्रत्येक लीग मैच मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी स्मृति मरहूम अब्बास खान प्रदत अज़ीज़ कंप्यूटर भोपालपटनम,प्रत्येक मैच के प्रथम गेंद पर छक्का,चौका,विकेट लेने पर 500 रुपए नगद प्रदत ए टू जेड होलसेल बाजार भोपालपटनम, फाइनल मैन ऑफ द मैच 2000 नगद एवं ट्रॉफी स्मृति स्व यक्षराज देव प्रदत जैना देव।