दन्तेवाड़ा

फुटबॉल: नारायणपुर ने बचेली को हराया
17-Mar-2025 10:26 PM
फुटबॉल: नारायणपुर ने बचेली को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप 2025 के चौथे संस्करण के 46वें मैच में नारायणपुर की टीम विजयी रही।

होम एंड अवे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता में 17 मार्च को बचेली के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में आरकेएमएफसी नारायणपुर एवं एनएफसी बचेली के मध्य खेला गया। जिसमें 4-1 से नारायणपुर ने जीत हासिल की।

मैच के मुख्य निर्णायक मयूर हेतल, सहायक निर्णायक प्रथम दीपक डहरिया व द्वितीय रायसिंह खरंगा एवं चतुर्थ निर्णायक उमाशंकर दीपक मैच कमिश्नर रूपक मुखर्जी रहे। मैच के मुख्य अतिथि बचेली पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल रहे।

इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेम चंदानी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव जॉन वेल्डन, अध्यक्ष रवि मंडल, कबड्डी संघ के डीके साहु, अमृतलाल यदु सहित पार्षद, फुटबॉल खिलाड़ी व अन्य की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news