‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मार्च। 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय चिखलपुट्टी, कोण्डागांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले वाहिनी मुख्यालय के क्वार्टर गार्ड पर नया ध्वज फहराया गया, जिसके बाद कमांडेंट भवेश चौधरी ने सेरिमोनियल गार्ड की सलामी ली।
इसके उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडेंट ने जवानों को संबोधित करते हुए वाहिनी के इतिहास और इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सफलतापूर्वक 20 वर्ष पूरे करने पर वाहिनी के सभी जवानों को बधाई दी। वर्तमान में यह वाहिनी बस्तर और सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है और लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है।
वाहिनी ने अपने कार्यक्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया है। जवानों की मेहनत और रणनीति के चलते अब तक परिचालनिक ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। इस अवसर पर पिछले वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनियों और कार्मिकों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय में मेला और क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज (बड़ा खाना) आयोजित किया गया, जिसमें सभी कंपनियों के जवानों के साथ कोण्डागांव में निवास कर रहे कुछ कार्मिकों के परिवारों ने भी भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी ने सभी जवानों और उनके परिवारों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी। समारोह में बटालियन के अधिकारी नीतींद्र नाथ, द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार, उप-कमांडेंट अभिजीत काले, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश विश्नोई, वाहिनी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्रन आर.पी. सहित अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।