घर में खड़ी कार क्षतिग्रस्त, एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च। रविवार की शाम चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब नशे में धुत्त एक कार चालक ने एक घर के गेट को तोड़ते हुए अपनी वाहन को घर में घुसा दिया। वहीं घर में खड़ी एक अन्य चारपहिया वाहन को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि मौके पर कोई मौजूद नहीं रहने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टकर्ता अनुराग तिर्की (38) बैंक कॉलोनी में रहता है। रविवार को वह परिवार सहित अपने घर में था। इसके घर के अंदर पार्किंग में इसकी फोर्ड एक्सपायर कार क्रमांक सीजी 13 एएच 3168 खड़ी थी।
शाम करीब 4 बजे अचानक घर के भीतर धड़ाम की आवाज सुन कर घर के लोग बाहर निकले। तब देखा कि एक मारुति सुजुकी एक्सएल 6 कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6279 का चालक इनके घर के बाउंड्रीवाल और मेन गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गया था। वहीं घर के अंदर पार्किंग में खड़ी इसकी कार को बुरी तरह टक्कर मार दिया था। इसके बाद अनुराग व उसके घर वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास बैरागी बताया, जो कि शराब के नशे में धुत्त था।
अनुराग ने बताया कि कुछ देर पहले उसके घर के लोग वहीं बरामदे में ही थे, जिस वक्त यह घटना घटित हुई , उस वक्त सब घर के अंदर चले गए थे। जिससे एक अनहोनी घटना घटित होने से टल गई, लेकिन पीडि़त परिवार को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।