रायगढ़

कॉलोनी में मुनादी कराकर मकान कराये गए खाली, गैस सिलेंडरों को भी बाहर निकाला, दो एंबुलेंस कॉलोनी की गेट पर खड़ी
17-Mar-2025 5:20 PM
कॉलोनी में मुनादी कराकर मकान कराये गए खाली, गैस सिलेंडरों को भी बाहर निकाला, दो एंबुलेंस कॉलोनी की गेट पर खड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 17 मार्च। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे विद्युत विभाग के स्टोर से अचानक लगी आग के कारण बगल में स्थित गजानंदपुरम कॉलोनी के अलावा अन्य दो कॉलोनियों में रहने वाले रहवासियों को दूसरी जगह भेजा गया। 

चूंकि, स्टोर रूम से लगी दीवार के कारण कॉलोनी के एक मकान में आग लगने के साथ-साथ वहां से उठते धुएं के कारण कालोनी के घरों में धुआं ही धुआं भरने से लोगों का दम घुटने का खतरा था, जिसके कारण कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी तथा नगर निगम की टीम के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के डाक्टरों की मौजदूगी में एंबुलेंस व बसों की व्यवस्था करके मकानों को खाली कराते हुए दूसरी जगह शिफ्ट किया।  

आगजनी की बड़ी घटना को देखते हुए रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कलेक्टर के निर्देश पर माइक पर गजानंदपूरम कॉलोनी के साथ-साथ पास में लगी अन्य दो कालोनी के रहवासियों को तत्काल मकानों को खाली करने की अपील की। चूंकि लगातार फैलती आग और उससे उठते धुंए के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के खतरे और दम घुटने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। साथ ही साथ बढ़ती आग के चलते कालोनी से लगी दीवार के कारण कुछ मकानों में भी आग लगने की आशंका बढ़ गई थी, इतना ही नहीं आग की लपटों से एक मकान को भी अपनी चपेट में लेने के कारण मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की मदद से उसे बुझाकर वहां रहने वालों की जान बचाई गई।    

कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे स्टोर रूम में आगजनी के मामले में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का कहना है कि आज सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि कोतरा रोड सब स्टेशन में आग लगी है। जिसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची। सब स्टेशन में भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर और केबल वायर रखे हुए थे, जिसमें आग लगी और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। इस आगजनी में किसी प्रकार भी जनहानि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग इससे सुरक्षित रहें। इस आग पर काबू पाने पड़ोसी जिलों से भी मदद ली जा रही है।

सब स्टेशन की दीवार से लगे हुए गजानंदपूरम कॉलोनी के कुछ हिस्से को खाली करवाया गया है, सभी घरों से गैस सिलेंडर हटवा लिये गए हैं लोगों को लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। कॉलोनी के बाहर दो एंबुलेंस खड़ी करा दी गई, किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो अपना चेकअप करा सकते हंै।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news