‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 मार्च।निकटवर्ती ग्राम ओखरा में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकमया लोककला मंच द्वारा एक दिवसीय फाग गीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में ग्राम ओखर, दौर, सिमरिया, नारधा एवं चेटवा के दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कलाकारों द्वारा परंपरागत फाग प्रस्तुत किया गया प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में राजेश राजपूत, नारायण साहू, बरातु यादव, राजेंद्र साहू, रामेश्वर गंधर्व एवं शुक्रित शामिल थे ।
कलाकारों ने परंपरागत गीतों के साथ साथ आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में परमानंद साहू पूर्व सरपंच मुरमूदा, मरहरण लाल साहू समाजसेवी ग्राम बोरसी एवं परमेश्वर चौहान आदि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम लोकमया के द्वारा प्रस्तुत किया उपस्थित लोगों ने पुराने पारंपरिक ढंग से प्रस्तुत फाग गीत का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत मे लोक माया के अध्यक्ष महेश वर्मा ने अतिथियों एवं समस्त कलाकारों को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।