दुर्ग

657 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से अब तक 199 दुकानों में मशीन बदले जा चुके
17-Mar-2025 5:00 PM
657 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से अब तक 199 दुकानों में मशीन बदले जा चुके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च।
जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लगी पुरानी पोस मशीन बदले जाएंगे जिले में संचालित 657 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से अब तक 199 दुकानों में मशीन बदले जा चुके हैं, इससे 3 साल पुरानी मशीन में आ रही समस्या से निजात मिलेगी।

जिला खाद्य नियंत्रक के मुताबिक पुरानी ( पीओएस ) पाइंट आफ सेल मशीन मंत्रा एम टर्मिनल 100 तीन साल पुरानी होने की वजह से इसमें कुछ कुछ समस्या आ रही थी, इसलिए शासन ने विजन टेक कंपनी की नया स्टाल पाइंट आफ सेल मशीन पीओएस वीए 21 का वितरण पीडीएस के लिए किया जा रहा जहां इसका वितरण किया जा रहा है वहां तत्काल मशीन बदलने के बाद मेपिंग किया जा रहा ताकि दुकानों में राशन वितरण प्रभावित न हो नया मशीन वितरण का कार्य बुधवार से शुरू किया जा चुका है।अब तक दुर्ग शहर 29, दुर्ग ग्रामीण 40, चरौदा 25, कुम्हारी 14, जामुल 13 एवं भिलाई में 76 मशीनों का वितरण किया जा चुका  नया मशीन का वितरण के साथ मेपिंग भी किया जाना  है इसलिए अब जिले के शेष शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे मशीन वितरण होली त्यौहार के बाद किया जाएगा। 

खाद्य नियंत्रक टीएस अत्री का कहना है की पुरानी पीओएस मशीन एल जीरो वर्जन का था, इसमें स्पीड कम थी नई मशीन एल वन वर्जन का है इसकी स्पीड अधिक रहेगी, इससे यह मशीन बायोमेट्रिक्स जल्दी लेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news