‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। जिस वक्त पूरा शहर रंगों की होली खेलने में व्यस्त था, उस वक्त नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य श्री रतन लाल जी राठी का नेत्रदान करवा रहे थे। होली के दिन सुबह श्री माहेश्वरी पंचायत दुर्ग के सदस्य मनमोहन राठी, घनश्याम राठी के पिता रतन लाल जी राठी (भातकुली महाराष्ट्र वाले) के निधन के पश्चात राठी परिवार ने उनके नेत्रदान कर दो परिवारों को नई रौशनी दी।
राठी परिवार के मनमोहन राठी, घनश्याम राठी, अल्का राठी,तारा राठी,मीनल,चेतना,आदित्य राठी और पंकज राठी की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुए उनके पड़ोसी नटवरलाल शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया ,रितेश जैन, हरमन दुलाई, यतीन्द्र चावड़ा, राजेश पारख ,मुकेश राठी उपस्थित रहे एवं नेत्रदान में सहयोग किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी डॉ संदीप , डॉ उत्कर्ष एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने कॉर्निया कलेक्ट किए।
मनमोहन राठी ने कहा -उनके पिता के जाने से पूरा परिवार दुखी है लेकिन उनके नेत्रदान से अब हमें जीवन भर प्रेरणा मिलती रहेगी।
घनश्याम राठी ने कहा आज जब पूरा देश होली खेल रहा है ऐसे वक्त में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों एवं श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की टीम ने अपना उत्सव छोड़ कर उनके पिता के नेत्रदान करवाए और अब दो लोगों के जीवन में उनके पिता की वजह से रंग लौट आएंगे और पिता का जीवन सार्थक हो गया
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य मुकेश राठी ने कहा राठी परिवार समाज का प्रतिष्ठित परिवार है श्री रतन लाल जी राठी के नेत्रदान से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता और बढ़ेगी।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, मंगल अग्रवाल, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने रतन लालजी राठी को श्रद्धांजलि दी व राठी परिवार को साधुवाद दिया।