‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। सुपेला थाना अंतर्गत डॉ. आरती राम साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से एकसुसाइड नोट भी मिला है। उसमें उन्होंने लिखा है कि वे अपनी बीमारी से परेशान हैं। इसलिए ऐसा कर रहे हैं। उनके परिवार के लोग काफी अच्छे हैं। उन्हें उनसे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने परिवार के लोगों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। सुपेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कांट्रेक्टर कालोनी वार्ड 6 सुपेला भिलाई के रहने वाले डॉक्टर आरती राम साहू (61 वर्ष) 15 मार्च की सुबह घर में नाश्ता किया और झोला लेकर निकल गए। जाने से पहले उन्होंने अपने नाती नातिनों को बुलाया उन्हें दुकान ले गए और चॉकलेट भी दिलाई थी। इसके बाद वे पैदल रास्ते चंद्रा मौर्या टॉकीज के पीछे रेलवे पटरी की तरफ गए। वहां जंगल वाले एरिया में एक पेड़ से फंदा बनाया और उसमें झूल गए। शाम को जब लोगों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो पुलिस और घरवालों को सूचना दी।
बताया जाता है कि डॉ. आरती राम साहू गायत्री प्रज्ञापीठ रामनगर मुक्तिधाम भगवती संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। वे कांट्रेक्टर कालोनी में ही अपना क्लीनिक चलाते थे।