‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन 13 मार्च गुरुवार शाम 5 बजे से जिला न्यायालय प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रज्ञा पचौरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। पश्चात अतिथियों का स्वागत भटा गोभी की माला व टोपी पहनाकर किया गया व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए, जिसमें अधिवक्ताओं के साथ न्यायधीशों ने भी भागीदारी निभाई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रज्ञा पचौरी ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली.. गीत गाकर खूब तालिया बटोरी। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित ने होली आई रे.. गीत गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए।
अधिवक्ताओं में विकास चौधरी, रविशंकर मानिकपुरी, अनामिका सरकार व अन्य अधिवक्ताओं ने शानदार गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी अधिवक्ताओं को खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा पचौरी ने कहा होली का यह पर्व सारे मतभेद भुलाकर हमें एकता व भाईचारा का सन्देश देता है। कार्यक्रम को फैमिली कोर्ट की न्यायाधीश गिरजा देवी मेरावी संघ की अध्यक्ष नीता जैन, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल आदि ने संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, सहसचिव राकेश कुमार यादव, बजरंग श्रीवास्तव, पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरजा शंकर सिंह, सलीमुद्दीन कुरैशी, संतोष वर्मा, नरेन्द्र सोनी, तुलसी साहू, अजीत सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम सोनारे, प्रकाश शर्मा, उत्तम चौधरी, मोहम्मद रसीद, नीरज गुप्ता, किशोर यादव, राजेश मिश्रा, गौरी चक्रवर्ती, अशोक शुक्ला, गुलाम नबी, कृष्णराज चंदेल, योगेश अवस्थी, शैलेश राय, मुरारी प्रसाद देवांगन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं समस्त न्यायधीश उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज ने दी है।