गरियाबंद

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में दादी हृदय मोहिनी की चौथी पुण्यतिथि
17-Mar-2025 4:45 PM
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में दादी हृदय मोहिनी की चौथी पुण्यतिथि

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 मार्च । 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गरियाबंद में सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति दादी हृदय मोहिनी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर माउंट आबू मधुबन  से पधारे हुए बी के द्वारका भाई बीके कमलेश भाई बीके जीतू भाई का स्वागत सेंटर संचालिका बी के बिंदु बहन जी और गीता बहन जी के द्वारा किया गया।

दादी के पुण्यतिथि पर मधुबन माउंट आबू से पधारे भाइयों द्वारा मुरली क्लास में मौजूद साधकों से अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया गया कि दादी गुलजार का जीवन सादगी, सरलता और पवित्रता से भरपूर था , वे मात्र 9 वर्ष की छोटी उम्र में समर्पित हो गई , उन्हें 9 वर्ष की छोटी आयु से ब्लड कैंसर था फिर भी वो किसी भी सेवा कार्य से पीछे नहीं हटी ।उनका जीवन बहुत त्याग तपस्या और समर्पण से भरपूर था , हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके लिए सच्ची पुण्यतिथि मनाना होगा।

इस अवसर पर गेंदलाल सिन्हा , गंगासागर भाई , लालसिंह दीवान , तरुण यादव , विकास पारख , जीवन देवांगन , सहित भारी संख्या में भाई और बहन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news