शिवराज के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने दिल्ली गए, कल पीएम से मिलेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। सीएम विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली रवाना हुए। वो कल मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। श्री साय केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के रिसेप्शन में भी शिरकत करेंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है। दिल्ली जाने से पहले मीडिया से चर्चा में श्री साय ने कहा कि निगम मंडलों में नियुक्तियां जल्द होगी।
श्री साय के अलावा प्रदेश के कई भाजपा नेता भी दिल्ली में हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन है।
बताया गया कि साय इस रिसेप्शन में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम की पीएम मोदी से मंगलवार को दोपहर संसद भवन में मिलने का कार्यक्रम है। पीएम श्री मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि साय की पीएम की यात्रा को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी हो सकती है। वो मंगलवार को लौटेंगे। जाने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में श्री साय ने निगम मंडलों में नियुक्ति पर कहा कि जल्द नियुक्तियां होगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार कीजिए।