दुर्ग

लोकधारा ने प्रस्तुत किया फाग गीत, देर रात झूमते रहे दर्शक
17-Mar-2025 4:11 PM
लोकधारा ने प्रस्तुत किया फाग गीत, देर रात झूमते रहे दर्शक

कुम्हारी, 17 मार्च । लोकधारा समिति द्वारा संस्कृति  विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से  ग्राम मुड़पार (नारधा)  मोहदी  में परंपरागत भाग गीतों गीत सहित गायन वादन एवं  नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को मुड़पार के अलावा नारधा, मोहदी, अछोटी,चेटवा और सेमरिया में भी प्रस्तुत किया गया, जहां  दर्शकों ने इसे खूब सराहा। पुराने जमाने में फागुन माह में होली त्योहार के हफ्ते भर पहले गांव गांव में फाग गीत गाया जाता था जिसका सजीव  अनुभव यहां ग्रामीणों ने लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लिमनसाहू जनपद अध्यक्ष धमधा एवं अध्यक्षता श्याम सुंदर चौहान सरपंच ओखरा ने की। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कुमन साहू ग्राम बोरसी  भाजपा मंडल अध्यक्ष व परमेश्वर चौहान ग्राम ओखरा वाले थे। 

कार्यक्रम में महेश कुमार वर्मा ने अपने दल के साथ  प्रस्तुति दी, साथ ही   इसके अलावा राकेश तिवारी , हेमलाल साहू रायपुर, लीलाधर साहू ग्राम अहिवारा ,राकेश साहु ग्राम बोरसी ने भी प्रस्तुति दी। 

गायक  राजेंद्र साहू  ने भी अपनी प्रस्तुति दी। अंत मे सभी कलाकारों  एवं अतिथियों का लोकधारा के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम के विषय में अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि  ने कहा कि इस कार्यक्रम में   फाग गीतों को बहुत अच्छे ढंग प्रस्तुत किया गया होली इंद्रधनुषी रंगों  का त्यौहार है। 

और सभी इसे भाईचारा के साथ मनाते हैं गांव-गांव में नगाड़ा  बजाते हैं  एवं होलिका दहन होता है जिसमें हम पुरानी दुश्मनी, ईर्ष्या और बुरी आदतों   को जलाकर एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं दरअसल  यह हमारे साल का अंतिम त्यौहार होता है  इसके पश्चात चैत्र माह लगता है जिसे हम नया वर्ष कहते हैं । 

हमे परंपरागत फाग गीत का आनंद लेना चाहिए रंग गुलाल प्राकृतिक रूप से लगाना चाहिए। सबसे आवश्यक चीज हरे भरे   पेड़ों को नहीं काटना चाहिए, जल को बचाना चाहिए इसलिए सूखा गुलाल लगाकर खुशी खुशी इस त्योहार का आनंद लेना चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news