सरगुजा

मामूली बात पर दादा की हत्या, आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार
17-Mar-2025 8:27 AM
मामूली बात पर दादा की हत्या, आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 मार्च। दादा की हत्या के मामले में लुन्ड्रा पुलिस टीम ने आरोपी को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। बैल बाँधने की बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा र्इंट से गंभीर चोट कर हत्या की गई थी।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी हुमेश्वर निवासी नागम ने थाना लुन्ड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी का घर और लटीराम का घर अगल बगल में है। लटीराम के साथ उसका पोता दिनेश भी रहता है। दिनांक 14 मार्च की रात 9 बजे प्रार्थी अपने घर में था, उसी समय दिनेश के घर में झगड़ा विवाद हो रहा था।

प्रार्थी आवाज सुनकर दिनेश के घर जाकर देखा तो लटीराम अपने घर के सामने आंगन में मृत पड़ा था। मृतक लटीराम के सिर, दोनों कनपटी, चेहरा, पीठ व बदन में गंभीर चोट लगा था और खून निकल रहा था। तब प्रार्थी ने दिनेश से घटना के सम्बन्ध में पूछा तो दिनेश बताया कि रात 9 बजे रोड तरफ से घूमकर घर आया था, इसी दौरान दादा लटीराम दिनेश को बैल को क्यों नहीं बांधते हो कहकर डांड फटकार करने लगा तब दिनेश बोला कि बैल को बांध दिया हूँ हल्ला गुल्ला मत करों, खाना पीना खाकर सो जाओं इतना बोलने पर दादा लटीराम दिनेश को मार दिया, तब दिनेश गुस्से में आकर घर के पास रखे ईंट से लटीराम के चेहरा, दोनों कनपटी, सिर, पीठ बदन में कई बार गंभीर चोट कारित किया हैं जिससे लटीराम की मृत्यु हो गई है।

दिनेश नगेशिया ने ही अपने दादा लटीराम को ईंट से मारकर हत्या कर दिया है। घटना को आस पास के लोग देखे सुनें व घटना के बारे मे जानते हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनाम कर मृतक के शव का पी.एम. कराया गया। शव निरीक्षण, पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं परिजनों का कथन लेखकर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी दिनेश नगेशिया को पकडक़र हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दिनेश नगेसिया नागम कदमपारा थाना लुण्ड्रा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मृतक द्वारा बैल नहीं बांधते कहते डाटने से नाराज होकर ईंट से मारकर गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news