बस्तर

कारोबारी की कार में देर रात लगी आग, शॉर्ट सर्किट या आपसी रंजिश, जांच में जुटी पुलिस
17-Mar-2025 8:22 AM
 कारोबारी की कार में देर रात लगी आग, शॉर्ट सर्किट या आपसी रंजिश, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के हॉस्टल पारा में रहने वाले एक व्यापारी की कार में बीती रात अचानक से आग लग गई। घटना के बाद घर के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुका था। कार शॉर्ट सर्किट से जला की आपसी रंजिश से, पुलिस जांच में जुटी है।

मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि हॉस्टल पारा निवासी संतोष कुमार मिश्रा व्यापारी है। रोजाना की तरह अपनी होंडा सिटी कार को घर के सामने सडक़ पर खड़ी करने के बाद सोने के लिए चले गए। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को कार जलने की सूचना दी गई। जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ ही घर के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए, जहाँ आग बड़ी ही तेजी से फैल गई, जब तक आग को बुझा पाते, तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी,

पुलिस का कहना था कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है कि किसी ने आपसी रंजिश के चलते आग लगाई है, जांच की जा रही है।  फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news