बस्तर

दानवीर जगतु माहरा स्मृति दिवस पर उमड़ा जनसैलाब
17-Mar-2025 8:17 AM
दानवीर जगतु माहरा स्मृति दिवस पर उमड़ा जनसैलाब

समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 मार्च। बस्तर के मूल निवासी माहरा समाज के पितृ पुरुष दानवीर जगतु माहरा की स्मृति दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग के विभिन्न गांवों में बसे स्वजातीय बंधुओं का जनसैलाब उमड़ा।

परंपरा अनुसार कचरा पाटी परगना जगदलपुर बस्तर के पुजारियों व बस्तर संभाग प्रमुखों का पैर पखार कर स्वागत किया गया।

बस्तर की परंपरागत मोहरी वाद्ययंत्र, नगाड़े,तुड़बुड़ी की थाप पर कुलदेवी की पूजा -अर्चना की गई। समाज से जुड़े महिला व युवतियों ने वेशभूषा धारण किया था। समाज से जुड़े लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

ज्ञात हो कि  13 मार्च 2025 को माहरा समाज स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें बस्तर संभाग के सभी ग्राम के लोग सम्मिलित थे एवं अन्य समाज के भी प्रमुख सदस्य सम्मिलित थे। समाज के नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया।

दानवीर जगतु माहरा के चित्र पर पूजा -अर्चना करने के बाद अतिथियों ने बताया  कि 1910 में भूमकाल आंदोलन  में बस्तर के मूलनिवासियों द्वारा एक ऐतिहासिक विद्रोह अंग्रेजों एवं शोषक वगों के विरुद्ध जल-जंगल जमीन को बचाने हेतु लड़ा गया जिसमें माहरा समुदाय के योद्धाओं की भूमिका एक महान क्रांतिकारियों के रूप में प्रसिद्ध रहा। इस विद्रोह की जंगी लड़ाई लडऩे वाले माहरा समाज के क्रन्तिकारी वीर आयतु माहरा फरसगांव, वीर सम्पत माहरा-तालुर, वीर मुराह माहरा- जड़ीगुड़ा, वीर सोनधर माहरा खुटपदर, वीर बदरू माहरा पाहुरबेल, वीर कोची माहरा-साङगुङ, वीर गागरु माहरा-केशलूर, वीर हरचंद माहरा-कोयनार को भी श्रद्धा सुमन याद किया। बस्तर संभाग के विभिन्न ग्राम पंचायत व जनपद पंचायतों में निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन भी किया गया।

इस दौरान एस. आर. बघेल ,बिचैम पोद्दी, राजू बघेल,भरत चालाकी, विनय सोना, कन्हैया सोना, आकाश कश्यप ,अमल बैस, राजेन्द्र बघेल, डीकेश नाग, गणेश नागवंशी, सामू कश्यप, गणेश कावडे, अमित नागेश, लक्ष्मीनाथ नागेश, शांति नाग, इंदू बघेल, चम्पी बघेल, सुमती भगत चन्द्रकला कश्यप उपस्थित थे। माहरा समाज के अलावा विभिन्न समाज से कोया समाज हिड़मों मंडावी, सोनार कौशिक,मुरिया समाज से बलदेव मौर्य,धुरवा समाज से पप्पू नाग,पनका समाज मानीक पंत व अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news