‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा/बलौदाबाजार, 16 मार्च। नौकरी दिलाने के नाम बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल हैं।
युवाओं से ठगी करने के आरोपी त्रह्रह्रष्ठ ङ्ख्रङ्घ ञ्जश्व्ररू नाम की संस्था चला रहे थे। आरोप है कि ये रैकेट बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में फंसाता था और नौकरी दिलाने के नाम पर उनको ठगता था। भाटापारा पुलिस के मुताबिक ये लोग प्रति बेरोजगार युवाओं से 31 हजार ले चुके हैं।
आरोपियों ने जिन युवाओं को ठगा उनका कहना था कि जब वो नौकरी के लिए गए तो उनको सामान बेचने के लिए कहा गया। लोगों का चेन सिस्टम तैयार कर सामान को सेल करने के निर्देश दिए गए। पीडि़तों की शिकायत पर भाटापारा पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों राहुल नवरंग मुंगेली, सुभाष चौधरी बिहार, प्रभात राय दास गौरेला पेंड्रा मरवाही, कुलेश्वरी साहू मुंगेली को गिरफ्तार किया है।
भाटापारा पुलिस का कहना है कि 80 से अधिक लोगों ने इस फर्जी कंपनी में पैसा जमा किया था। पूर्णिमा साहू की शिकायत के आधार पर भाटापारा पुलिस ने जांच शुरु की। चार ठगों को हमने पकड़ा है।
मुंगेली की युवती ने दर्ज कराई शिकायत
मुंगेली की रहने वाली पूर्णिमा साहू ने सबसे पहले ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पूर्मिणा ने बताया कि उसकी सहेली ने उसे भाटापारा में त्रह्रह्रष्ठ ङ्ख्रङ्घ ञ्जश्व्ररू के बारे में जानकारी दी।
पूर्णिमा की सहेली ने बताया कि संस्था युवाओं को अच्छी नौकरी और अच्छा वेतन दिलाती है। युवती ने जब संस्था से संपर्क किया तो संस्था ने ट्रेनिंग और फीस के नाम पर उससे 3 हजार जमा करने को कहा। बाद में नौकरी, ड्रेस, रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग के नाम पर 28 हजार और देने को कहा। पीडि़ता से कुल 31 हजार की ठगी आरोपी ने कर ली।
कई बेरोजगारों को ठगा
पूर्णिमा की तरह कई युवाओं को भी संस्था ने अपने फर्जी जाल में फंसाकर ठगा है। पीडि़तों का कहना है कि जब वो नौकरी करने के लिए गए तो उनसे अलग अलग कंपनियों में सेल्स मैन की तरह काम करने को कहा गया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी ने युवाओं को बरगलाने के लिए कई अलग अलग तरह की स्कीमें भी बना रखी थी।