महासमुंद,16 मार्च। तुमगांव के एक संयंत्र में कार्यरत दुकालू पिता रूपराय लहरे की शनिवार को शाम करीब 4-5 बजे के आसपास मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तुमगांव निवासी दुकालू कुछ मित्रों के साथ संयंत्र के समीप बैठा था। तभी उसे बेचैनी महसूस होने लगी। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल तुमगांव ले जाया गया। जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखते तक मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है।