महासमुंद,16 मार्च। रंग, गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार टोली पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटे-बड़े, युवा-बच्चे-बुजुर्ग सभी होली के रंग में दिखे। हर तरफ होली की धूम रही। कल शनिवार को भी महासमुंद शहर में होली की खुमारी रही। छुटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे जिले में होली शांतिपूर्ण रहीं। पुलिस प्रशासन जिले भर में सतर्क था। जवानों के साथ-साथ वरिष्ठ अफसर भी पेट्रोलिंग पर निकले थे।