आबकारी विभाग नुकसान का आंकलन करने जुटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 मार्च। शहर के तुमाडबरी इलाके में स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान में रात को शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखी लाखों रुपए की मदिरा व अन्य सामान जल गया। आबकारी अमला आग से नुकसान का आंकलन करने जुटा है। फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस और आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को शुष्क दिवस होने के कारण दुकानें बंद थी और एक-दो स्टाफ ही पहुंचे थे।
पुलिस और आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को शुष्क दिवस (ड्राई डे) होने के कारण दोनों दुकानें बंद थी। रात में सुरक्षा गार्ड विजय साहू और त्रिभुवन धीवर ही तैनात थे। तडक़े साढ़े 4 बजे के करीब कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने दमकल वाहन रवाना किया। साथ-साथ पुलिस और आबकारी विभाग के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधिष कुमार कोष्ठी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक ठाकुर पहुंचे। बाद में कुछ और दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दिन का उजाला फैल चुका था।
आग पीछे की तरफ से करीब 12-13 फीट ऊंचे रोशनदान से दुकान के भीतर पेट्रोल छिडक़कर लगाये जाने की बात बताई गई। पीछे रोशनदान से कुछ दूर लोहे की ऊंची सीढ़ी व 2 जरीकेन बरामद किया गया है।
पूछताछ में सुरक्षा गार्डों ने आबकारी अधिकारियों को बताया है कि आग करीब 3 बजे लगाई गई। आवाज आने पर वे पीछे की ओर गये तो उन्हें देखकर 2 लोग लोहे की ऊंची सीढ़ी लेकर भागने लगे। दौड़ाने पर वे सीढ़ी छोडक़र अंधेरे में भाग निकले। मौके पर पहुंचे प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधिष कुमार कोष्ठी और उनकी टीम मौके पर घंटों रही। दुकानों के भीतर भारी गर्माहट और धुंआ होने के कारण वहां खड़े रहना कठिन था। बीयर और वाइन की बोतलें भी गर्म थी। जबकि बहुत से बक्से और बोतले टूट-फूट कर बिखर चुकी थीं। इन अवशेषों में से कुछ दस्तावेज व रजिस्टर आबकारी टीम को मिले हैं।
दुकानों के भीतर प्रतिकूल वातावरण होने के कारण नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। कुछ महीने पहले ही रायपुर रोड़ स्थित शराब दुुकान में भीषण आग लगी थी।