सारंगढ़-बिलाईगढ़

जनपद अध्यक्ष ममता व जनपद सदस्यों ने ली शपथ
13-Mar-2025 3:22 PM
जनपद अध्यक्ष ममता व जनपद सदस्यों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ , 13 मार्च।
जनपद पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष ममता राजीव सिंह एवं जनपद सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक ने शपथ दिलाई । शपथ से पूर्व औपचारिकता का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों का जपं कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ और फूल माला से स्वागत किया गया ।

स्वागत के दौरान जहां एक तरफ जय जय श्री राम के नारे लगे तो दूसरे तरफ हर हर महादेव के नारे लगे। स्वागत समारोह समाप्त होने के पश्चात सीईओ राधेश्याम नायक के द्वारा अध्यक्ष ममता राजीव सिंह , उपाध्यक्ष राजकुमारी नेताम एवं अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए आमंत्रित किया । 

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े पुरुषोत्तम साहू, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज के साथ ही साथ कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news