धमतरी

यादव ठेठवार समाज महासभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन
13-Mar-2025 3:09 PM
यादव ठेठवार समाज महासभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन

कुरुद, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन राजिम में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़,  उड़ीसा, मध्यप्रदेश के महासभा, उपमहासभा, राज, पार, इकाई, जिला, ब्लॉक, नगर से आए समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी,युवा,मातृ शक्ति शामिल हुए।

   प्रांतीय राजिम महासभा वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते प्रांता अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने बताया कि कि राज के अध्यक्षों के द्वारा जो जानकारी समाज को दिया जा रहा है उसे लिखित रूप से रजिस्टर में दर्शाया जा रहा है ताकि इन सूधारों पर भविष्य में अमल किया जा सके।

 उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की शादी समाज के द्वारा कराया जाएगा, नए नियामावली एवं पुस्तक विमोचन   एवं समाज के द्वारा एकता अखंडता एवं मजबूती पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मंच पर कृपाराम यादव, नंदकिशोर, गजानन, कन्हैया, समलिया, दाऊराम रामा, शंकर, नरेंद्र, अभिषेक, जितेश, उग्रसेन, हेमू, मनीराम, उमाशंकर, खेम सिंह, घनश्याम, राजू, कोमल, प्रहलाद, ललिता यादव, सुनीता, रामकली, बिरेंद्र, पुखराज, सूर्यकांत,  गजेंद्र, गोविंद, लखन,अशोक, उमेश, शिव, राजू यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दशरथ यादव, ठाकुर राम, अशोक, सरोज, नरोत्तम, जयेंद्र, संजय, ईश्वर मनीष, करण, मिथिलेश यादव आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news