गरियाबंद

सीएम को किशोर देवांगन ने होली की शुभकामनाएं देकर लिया आशीर्वाद
13-Mar-2025 3:07 PM
 सीएम को किशोर देवांगन ने होली की शुभकामनाएं देकर लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 मार्च । छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बुधवार दोपहर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल सदस्यों सहित सभी विधायकों ने जमकर होली खेली। इस दौरान नवापारा के युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन भी आयोजन में शामिल हुए और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीगणों व विधायकों को रंग गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए सभी को होली त्यौहार की बधाई दी।

देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि होली में लोग आपसी बैर-भाव भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर त्यौहार मनाते हुए खुशियां बांटते हैं। इसी तरह आज सभी विधायकों ने राजनीतिक द्वेष भूलकर होली त्यौहार मनाते हुए प्रदेशवासियों को भी एक अच्छा संदेश दिया है। यह एक बहुत बढिय़ा आयोजन था, जिसमें उसे हिस्सा लेने का अवसर मिला। आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह और मुख्यमंत्री साय ने मुझे पुत्रवत स्नेह प्रदान कर होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही बेहतर कार्य करते रहने का आशीर्वाद भी दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news