मुख्य पाईप लाइन फटने से कोतवाली पानी से लबालब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। जलसंकट के बीच कोतवाली से सटे मुख्य पाईप लाइन के फटने से सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो गया। पानी के लिए एक ओर जहां शहर में त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं मुख्य पाईप लाइन के फूटने से बेशकीमती सैकड़ो गैलन पानी बर्बाद हो गया। पाईप लाइन फटने के कारण कोतवाली थाना परिसर पानी-पानी हो गया। जबकि शहर के भीतरी मार्गों में भी पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ी। कोतवाली थाना के सामने मार्ग पानी में डूबा रहा।
अचानक पाईप लाइन फटने के कारण सर्विस रोड में आवाजाही प्रभावित हुई। लोगों में इस बात की नाराजगी है कि पाईप लाइन की सही समय पर मरम्मत नहीं की गई। जिसके चलते हजारों गैलन पानी जमीन में बह गया। शहर में पानी को लेकर मार्च का पहला सप्ताह काफी तनावग्रस्त रहा है। शिवनाथ नदी का मोहारा एनीकट पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ है। सालों से एनीकट की सफाई नहीं होने से गहराई पूरी तरह से सपाट हो चुकी है। ऐसे में पानी का भराव के लिए पर्याप्त गहराई नहीं होने से मार्च के पहले सप्ताह में ही एनीकट सूखा हुआ है।
अफसरों की लापरवाही के कारण शहर एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है। गर्मी के शुरूआती दिनों में ही शहर के भीतरी और बाहरी इलाकों के वार्डों में टैंकर दौड़ रहे हैं। पानी के लिए अभी से लोग रतजगा भी कर रहे हैं। इस बीच सैकड़ों गैलन पानी बहने से लोग निगम प्रशासन और पेयजल अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ऐसे अफसरों पर पानी बर्बाद करने के आरोप में कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
नए नल कनेक्शन पर लगा बैन
पेयजल संकट गहराने के साथ ही नगर निगम ने नए नल कलेक्शन पर रोक लगा दी है। 10 जून के बाद नए कनेक्शन के लिए आवेदन के तहत मंजूरी दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मुताबिक ग्रीष्म ऋतु में वार्डों में पेयजल की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए नवीन नल कनेक्शन निजी एवं कालोनी आवेदन पत्रों पर 20 मार्च से 10 जून तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई किए जाने प्रतिबंधित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही शिवनाथ नदी का जल स्तर कम हो गया है। जिससे समुचित पेयजल सप्लाई में कठिनाई आ रही है। नए नल कनेक्शन देने से पानी की पूर्ति करने में बाधा पहुंचेगी। इस कारण वर्तमान में समुचित पेयजल सप्लाई के लिए नए नल कनेक्शन प्रतिबंधित करना होगा, ताकि पेयजल सप्लाई में परेशानी न हो। आयुक्त ने कहा कि प्रतिबंधित अवधि में निजी नल कनेक्शन मरम्मत एवं अन्य नल कनेक्शन संबंधित मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके लिए नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने पानी की आवश्यकता अनुसार उपयोग कर नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।