धमतरी

एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर
13-Mar-2025 2:52 PM
एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

10वीं-12वीं के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा नगरी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह पहुंचे। 
कलेक्टर को अपने बीच पाकर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए और कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से रू-ब-रू चर्चा करते हुए विद्यालय में मिल रही सुविधाओं छात्रावास, भोजन, शिक्षकों की उपलब्धता, शैक्षणिक और खेल गतिविधियां इत्यादि के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आगे बढऩा है तो वे बड़े सपने देखें, सफलता निश्चित ही मिलेगी।

उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे-चित्रकला, संगीत, खेल, नृत्य, नाटक इत्यादि में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेने कहा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रूचि जिस क्षेत्र में है, उसमें वे मन लगाकर हिस्सा लें और आगे बढ़े, मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। कलेक्टर ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए पुराने प्रश्न पत्रों, समाचार पत्र सहित अन्य पुस्तकों को पढऩे की बात कही।

उपस्थित शिक्षकों से भी चर्चा की और विद्यार्थियों की डायरी, उनके परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या और विद्यालय में की जा रही गतिविधियों आदि की जानकारी ली। 

उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने के लिए शिक्षकों से सुझाव भी मांगे। साथ ही दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विशेष प्रयास करने कहा। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदाय करने की बात भी कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विद्यालय में संचालित मेडिकल और साईंस लैब, लाईब्रेरी, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अन्य कक्षों का भी अवलोकन किया। शिक्षकों की मांग पर कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में पानी की जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news