‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। फर्जी तरीके से सिम जारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। कुल 27 सिम जारी किया गया है। इसी तरह होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गली-मोहल्लों में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी तरीके से सिम मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्वाईंट ऑफ सेल के संचालक तथा आने वाले होली पर्व में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। टीकम गिफ्ट मोबाइल कॉम्प्लेक्स चंडी चौक राजनांदगांव द्वारा फर्जी सिम आबंटित किया जा रहा है। जिसका उपयोग विदेशों में साइबर अपराध घटित करने में भी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सायबर सेल व चिखली पुलिस संयुक्त रूप से टीम गठित कर फर्जी सिम विक्रेता आरोपी कोमल निषाद निवासी परमेश्वरी नगर अं. चौकी को पकड़ा गया, जो ग्राहकों का व्यक्तिगत दस्तावेजों का उपयोग कर छलपूर्वक गवाहों के नाम का कुल 27 मोबाइल सिम लाभ प्राप्त करने के लिए एक्टिवेट किया गया है, जो आरोपी का कृत्य धारा 318(4), 3(5) बीएनएसए 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को चिखली चौकी पुलिस में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने व होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने लगातार पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। अभियान के तहत चिखली वार्ड नं. 6 में अनावेदक अपने घर के पास खड़ा होकर अकारण मोहल्ले में आने-जाने वाले लोगों गाली-गलौज, झगड़ा-विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाश विक्की यादव 28 साल निवासी चिखली, शांतिनगर गली में आम लोगों से वाद-विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले बदमाश अभिषेक मानिकपुरी 24 साल निवासी शांतिनगर के विरूद्ध धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर मान. न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया ।
वारंटी पर कार्रवाई
अभियान में आरोपी पवन तिवारी ढाबा रोड शिवनगर शीतला मंदिर के पास चिखली वर्ष 2023 से फरार था। जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से बेम्यादी वारंट जारी किया गया था। आरोपी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।