रायपुर

कवासी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पेश किया चालान
13-Mar-2025 2:33 PM
कवासी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पेश किया चालान

 3700 पन्नों का चालान में कई नए तथ्य 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि बहुचर्चित शराब घोटाला में मामले में ईडी ने बुधवार को कोर्ट में 3700 पन्नों का चालान पेश किया है। यह चालान पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ और जांच के बाद पेश की गई है । ईडी ने  लखमा को   शराब घोटाले में  सिंडिकेट के प्रमुख बताया था। और उनसे सिंडिकेट को पूरा सहयोग प्राप्त था। वहीं,  चालान में लखमा तक हर महीने कमीशन का डेढ़ करोड़ रूपए पहुंचना और शराब दुकान में निरीक्षण करने से पहले आबकारी के वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेने का उल्लेख है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news