नलवा स्टील रायगढ़ के मेल आईडी इस्तेमाल कर फर्जी एकाउंट नंबर दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च। साइबर ठग ने फर्जी आईडी से मेल कर कारोबारी से 19लाख रूपए वसूल लिए । कारोबारी की रिपोर्ट पर आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है।
अवंति विहार कॉलोनी निवासी नारायण लाट (30) का लोहा चावल का कारोबार है। उसका आफिस नम्बर- 412 समता आर्केड फोर्थ फलोर समता शापिंग आर्केड समता कालोनी मे स्थित है।नारायण ने बीते 8 मार्च को नलवा स्टील एण्ड पावर लिमिटेड रायगढ से सौदा तय किया था। उसके मुताबिक 10 मार्च 2025 के 09.47 बजे करीबन उसके मेल आईडी [email protected] ×ð [email protected] के मेल आईडी मे केनरा बैंक के नलवा स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के खाते में पैसा डालने का मैसेज मिला। उस आधार पर उक्त खाते मे के माध्यम से 19,00,000 रूपये को ट्रांसफर कर दिया गया बाद मे कंपनी द्वारा पेमेंट मिलने या न मिलने का रिप्लाई नहीं देने पर फ्राड होने का अहसास हुआ। इस पर नारायण ने कल थानेमें लिखित रिपोर्ट दी।
इस पर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस का अपराध दर्ज किया यह मेल 8मार्च को दोपहर 03.11 बजे गुलशन प्रजापति जिसकी मेल आईडी [email protected] से पेमेंट के लिए हमारी मेल आईडी [email protected] मे मेल था इसमे आईसी आई सी आई बैंक का डिटेल संलग्न था। 10.03.2025 समय 09.47 बजे को गुलशन प्रजापति के नाम से एक फर्जी मेल आईडी जो वास्तविक आईडी से मिलती जुलती है [email protected] इस आईडी से मेल आई डी [email protected] मे प्राप्त हुआ। इसमे लिखा गया था कि आईसी आईसी आई बैंक का अकाउंट नंबर भेजा है वो केवल चेक डिपोजिट के लिए है अगर चेक भेज रहे है तो उस बैंक में दीजिए और NEFT/RTGS करते है तो केनरा बैंक के नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के एकाउंट में करने कहा। इस मेल के आधार पर नारायण लाट ने अपने यूनियन बैंक के एकाउंट से 19,00,000 लाख रूपये केनरा बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दिया। यह एकाउंट किसी जमशेर खान के खाता में पेमेंट हुआ। और 11 मार्च को नलवा स्टील एण्ड पावर कंपनी की ओर से बताया गया कि उन्हे पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है। इसकी दोनों ही फर्मों और बैंकों की जांच में पता चला कि यह अकाउंट फर्जी है।