महासमुन्द

कलेक्टर ने किया विशेष पिछड़ी जनजाति कमारों के बसाहट का निरीक्षण
13-Mar-2025 2:12 PM
कलेक्टर ने किया विशेष पिछड़ी जनजाति कमारों के बसाहट का निरीक्षण

चौपाल लगाकर हितग्राहियों से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 मार्च। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कल विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत सोनासिल्ली एवं भीथीडीह में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के अंतर्गत आने वाले कमार जनजाति की बसाहट का निरीक्षण किया एवं चौपाल लगाकर हितग्राहियों से बातचीत की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद एस आलोक,जनपद सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड,राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, बैंक खाता, उज्ज्वला योजना, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत अब सभी बसाहटों में विद्युत कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। सम्पर्क सडक़ भी लगभग हर बसाहटों में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राही अपने खेतों में धान के अलावा अन्य फसले भी लें ताकि मिट्टी का पैदावार संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं स्वीकृत आवासों की स्थिति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कार्ययोजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news