गरियाबंद

किसान संगोष्ठी का आयोजन
13-Mar-2025 2:10 PM
किसान संगोष्ठी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 13 मार्च। भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मृदा पोषक तत्व प्रबंधन हेतु मिशन मोड में कृषकों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके परिपालन में उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में इंडियन पोटास लिमिटेड के तत्वावधान में जिला गरियाबंद अंतर्गत शुक्रवार को कार्यालय उप संचालक कृषि के सभागार में पीएम प्रणाम योजनांतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पीएम, प्रणाम योजना के मुख्य उद्देश्य उर्वरकों के संतुलित उपयोग एवं वैकल्पिक पोषक तत्वों के उपयोग को बढ़ावा एवं जैव उर्वरकों और जैविक उर्वरकों के साथ-साथ रसायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु विस्तार पूर्वक कृषकों जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम की शुरुवात में उत्तम खेती, पोषक तत्व प्रबंधन एव पोटास के महत्व को चल चित्र के माध्यम से जानकारी दी गई। उप संचालक कृषि चंदन कुमार राय द्वारा समुचित तत्व प्रबंधन-टिकाऊ खेती. उन्नत खेती के तरीके संतुलित उर्वरकों के उपयोग के महत्व तथा पोटास का फसल उत्पादन में प्रभाव को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

 किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्व एवं पोटास के उपयोग को बढ़ाया देने प्रोत्साहित किया गया, साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. मनीष कुमार चौरसिया एवं डॉ. मनीष आर्य (एसएमएस.) द्वारा संतुलित एवं जैविक उर्वरकों का उपयोग कर मृदा उर्वरता एवं उत्पादकता को बढाने हेतु फसल चक्र अपनाने एवं कम लागत में अधिक उत्पादन के पारे में किसानों को जानकारी दी गई।

इंडियन पोटास लिमिटेड के एसआर एम श्री सुनील कुमार सिंह एवं  बी. के पाण्डे द्वारा इंडियन पोटास लिमिटेड के उर्वरक सेनेरियों एवं आईपीएल द्वारा किमान हित में चलाई जा रही गतिविधियाँ के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के लगभग 150 कृषक शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में उर्वरकों के संतुलित एवं पोषक प्रबंधन पर प्रश्नोत्तरी कर किसानों को सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news