दन्तेवाड़ा

नक्सली मुठभेड़: साक्ष्य दें 25 तक
13-Mar-2025 1:22 PM
नक्सली मुठभेड़: साक्ष्य दें 25 तक

 दंतेवाड़ा, 13 मार्च । सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा अंतर्गत् थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत् दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को ग्राम थुलथुली और हांदावाड़ा के मध्य जंगल पहाड़ के पास पुलिस-माओवादियों की बीच मुठभेड़ में 15 पुरुष एवं 09 महिला माओवादियों की मारे जाने के इस न्यायालय को पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके संबंध में प्रार्थी स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स) दन्तेवाड़ा की लिखित रिपोर्ट पर थाना दन्तेवाड़ा में 00/2024 धारा 191 (2), 191(3), 109, 61 (2) 111 (2) (ख) बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 वि.प.अधि. एवं 10, 13 (1), 16, 20, 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत् दिनांक 06 अक्टूबर 2024 के 01:30 बजे कायम कर प्रकरण का घटना स्थल बारसूर क्षेत्रांतर्गत् का होने से थाना दन्तेवाड़ा द्वारा नम्बरी अपराध कायमी हेतु भेजा गया। साथ ही घटना में मृत महिला, पुरुष माओवादी के संबंध में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

  अत: इस संबंध में सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25 मार्च  तक इस न्यायालय में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य दिया जा सकता हैं, इस तिथि के बाद प्रस्तुत दावों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news