सरगुजा

समूहों के नाम पर संचालित र्इंट भट्टे में भी अवैध कोयले का उपयोग
12-Mar-2025 11:00 PM
समूहों के नाम पर संचालित र्इंट भट्टे में भी अवैध कोयले का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 12 मार्च। लखनपुर थाना क्षेत्र के गुमगरा कला में  एक समूह के द्वारा संचालित र्इंट भट्टे पर भी अवैध रूप से कोयले का उपयोग बड़े मात्रा पर किया जा रहा है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमगराकला, गुमगरा खुर्द, कटकोना, परसोडीकला, बिनकरा, पूहपुटरा, आदि क्षेत्र में बाइकर गैंग के माध्यम से अमेरा खदान तथा रेहर खदान से अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर गमला ईंट भ_ा में इन दिनों बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हंै।

 मिली जानकारी अनुसार स्व सहायता समूह के द्वारा ईंट भ_ा में बोरी में भरा हुआ कोयला प्राप्त हुआ जिसका उपयोग  र्इंट भ_े में किया जा रहा है।

गुमगरा खुर्द के कई ईंट भ_ों का संचालन

गुमगराखुर्द में अवैध ईंट भ_ा का संचालन करने के साथ ही घरों में बड़ी मात्रा पर अवैध कोयले का भंडारण किया गया है। मिली जानकारी अनुसार गांव के अन्य जगहों पर भी बड़े मात्रा पर कोयला का अवैध भंडारण किया है ।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर यदि कड़ी कार्रवाई की जाए तो क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार संचालित हो रहा है साथ ही कोयला का भंडारण भी कई घरों में प्राप्त होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news