‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,12 मार्च। सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिवेशन का आयोजन जनपद कार्यालय परिसर में किया गया।
नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मोनिका पैंकरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मुख्य अतिथि के द्वारा माता सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जेण्डर एवं पोषण से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया एवं समूह की दीदियों को जागरूक किया गया, संकुल दीदियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दिया गया।
महिला किसानों एवं उद्यमी दीदीयों के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं से अनुभव साझा किया गया। साथ ही 3 नवनिर्वाचित सरपंच एवं 37 पंच को श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।