कोण्डागांव

सरकारी काम में बाधा, धमकी दे रुपए मांगे, 5 बंदी
12-Mar-2025 10:49 PM
सरकारी काम में बाधा, धमकी दे रुपए मांगे, 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 मार्च। फरसगांव पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, धोखाधड़ी करने का प्रयास, करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया को धमका कर लगातार 2 लाख रूपये की मांग की गयी थी।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया अधीक्षिका कस्तुरबा गांधी अवासीय विद्यालय बोरगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5  से 10 मार्च तक लगातार आदित्य मण्डल, अभय मण्डल, राजा बेपारी, अमित मण्डल,  ज्योति डे सभी एक साथ मिल प्रार्थिया एवं उसके पति को डरा धमका कर व्यवहार ठीक नहीं है वीडियो वायरल करके नौकरी खा देंगे कि धमकी देकर 2 लाख रूपये लगेगा कहकर धमकाया जा रहा है तथा 6 मार्च  को प्रार्थिया के पति रघुराम मण्डावी को करीब 8 बजे रात को पोस्ट ऑफिस के बगल लैम्स के बगल के सामने किसी को बिना बताये अकेले आना कहकर बुलाये और जाने पर 2 लाख रूपये दिये बगैर नहीं छोड़ूंगा, मंगलवार तक समय देता हूँ, मांग पूरी नहीं होने पर प्रार्थिया का नौकरी खा जाउंगा कहकर लगातार धमकी दी जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र कस्तुरबा बालिका छात्रावास में अभय मण्डल के द्वारा बिना अनुमति के घुस कर लगातार परेशान किया जा रहा है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 308 (2), 332 (ग), 221,191 (2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।  पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश से एडिशनल एसपी  कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में आरोपी  अभय मण्डल, आदित्य मण्डल, राजा बेपारी, अमित मण्डल, ज्योति डे सभी निवासी बोरगांव थाना फरसगांव के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से 12 मार्च को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news