‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मार्च। जिला सहित प्रदेश के 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं आईसीडीएस के संचालन के 50 वर्ष होने के बाद भी मौलिक, बुनियादी सुविधाओं से वंचित , डबल इंजन सरकार से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शीघ्र पूर्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी, सहायिका संघ के आव्हान पर जिला अध्यक्ष दुलारी साहू के नेतृत्व में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण किए। उनके द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पंचायत और शिक्षाकर्मी की तरह शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, बुढ़ापे की सहारा के लिए सामाजिक सुरक्षा के रूप में पेंशन ग्रेजवेटी और समूह बीमा लागू हो, सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर बिना परीक्षा के वरिष्ठता क्रम से सीधे पदोन्नति दिया जाए, जिनकी सेवाएं 10 से 25 वर्ष हो चुके सबका मानदेय बराबर है जबकि अनुभव के आधार पर मानदेय में अंतर हो।
संघ के पदाधिकारियों को साजिश के तहत सेवा से बर्खास्तगी कारण बताओ नोटिस पर रोक जैसी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाएं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संघ के ब्लॉक, सेक्टर अध्यक्ष , कार्यकारणी सदस्य सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।